mediaguru4u

Tuesday, June 1, 2021

FARM LAWS-WHY GOVERNMENT IS NOT LISTENING TO FARMERS?

 

FARM LAWS-WHY GOVERNMENT IS NOT LISTENING TO FARMERS?

 Thousand of words have been written in favour and in against these three farm laws:-

  • ·       The Farmers Produce Trade and Commerce (Promotion and Facilitation) Act, 2020,
  • ·       The  Farmers (Empowerment and Protection) Agreement on Price Assurance and Farm Services Act, 2020, and
  • ·       The Essential Commodities (Amendment) Act, 2020.

 These laws were brought as an ordinance and then passed by the Parliament and enacted into laws. These three farm laws have been projected by the Centre as a game-changer that will leash a series of major reforms that will remove the dominance of middlemen (Artiyas) and allow farmers to sell their produce anywhere in the country. Before these laws, the agriculture produce trade was done under Agricultural Produce Market (Regulation) Committee Acts (APMC acts), enacted by different state governments.

However, the different protesting farm unions expressed their strong opposition stating that no matter how

good or lucrative these news laws look, but eventually, they would lead to the elimination of the MSP and Mandi system and farmers will be at the mercy of big corporate (Ambani/Adani as they say).

 

What do farmers demand?

1. Repeal of three agriculture laws

2. And legal guarantee for minimum support price (MSP

  1. Written assurance that conventional Mandi system will continue

  2. Implementation of Swaminathan Report

  3. Reduction in diesel prices for agricultural use by 50%

  4. Repeal of Commission on Air Quality Management in NCR

  5. Release of farmers arrested for burning paddy in Punjab

  6. Electricity Ordinance 2020 to be abolished

  7. No interference of Centre in state subjects

  8. Withdrawal of all cases against and release of farmer leaders

Now that we have in brief understood the laws and the demands of the farmers, let's understand why the government is adamant in rethinking over repealing of these laws.

These laws were brought in as an ordinance in May 2020 as the parliament was not in session and

were eventually made laws by the parliament in September 2020.

Farmers question governments hurry to bring an ordinance in the middle of the COVID crisis.

Was it to benefit certain corporate houses will always remain a debatable question?

So did the Modi government brought these laws through the backdoor in the form of an

ordinance in order to avoid opposition against the laws or was there a genuine need

for these laws in order to double the income of Farmers or in other words overall welfare

of our “Anndatas”. If these laws are so good then why such strong opposition & agitation

from the past six months and if these are really bad and will do more harm than good then

why the government is not repealing them?

To answer these questions we need to understand the functioning of the Modi government.

Their manifesto had the following main promises for agriculture and

farm sector: (Source: www.bjp.org)

 Doubling Farmers’ Income Income

·   Interest-free Kisan Credit Card loans

·   Voluntary enrollment in Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

·   Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana to

·   Assurance of Quality Seeds

·   ₹25 lakh crore investment in the Agri-rural sector

·   Empowering Farmers through Policies

·   Welfare of Farmers

·   Warehouse Network across the Country

·   Oilseeds Mission

 Development of Argi-allied sectors

 

·   We will promote chemical-free organic farming in an additional 20 lakh hectare of hilly, tribal and

rainfed areas in the next 5 years.

·   We will launch a dedicated e-commerce portal to enhance the availability of organic produce to the

doorsteps of consumers.

·   Goshalas in the country will be linked to the promotion of organic farming.

·   Promotion of organic eco-tourism in the vicinity of organic farming will also ensure additional

income to the farmers.

·   National Bee-keeping and Honey Mission: We will launch a National Bee-keeping and Honey

·   Mission to ensure additional returns to the farmers. We will double the honey production from the

·   present 1,15,000 MT by developing infrastructural facilities and providing marketing support.

 

Expanding Irrigation in Mission Mode

 

·   We have completed work on the long-pending 31 irrigation projects under Pradhan Mantri Krishi

Sinchai Yojana and work will soon be completed on the remaining 68 projects in phases up to December 2019.

·   Continuing our efforts to developing irrigation, we will further expand Pradhan MantriKrishi Sinchai Yojana to realize 100% irrigation potential of the country within a defined time-frame.

 

Cooperatives

·   We recognize the role of cooperatives and Farmer Producer Organizations (FPOs) can play in ensuring

better market linkages and opportunities in the agricultural sector and we are committed to support and strengthen them.

·   We will enable the creation of 10,000 new Farmer Producer Organisations (FPOs) by 2022 to ensure economies of scale for farmers regarding access to inputs and markets.

·   To cater to the needs of big cities we will set up a mechanism of direct marketing of vegetables, fruits, dairy and fishery products through farmers’ cooperative organizations so as to ensure better price return to the farmers.

 

Convergence of Agriculture and Technology

·   We will create a mobile app-based system for promoting the availability of agri-implements on rental/custom hiring basis.

·   We view solar energy as an additional source of income for farmers and will encourage solar farming on a massive scale so as to enable the ‘Annadaata’(food provider) to become ‘Urja-daata’ (energy provider).

·   We will enable development of young agri-scientists to take advantage of Artificial Intelligence,

Machine Learning, Blockchain technology, Big Data analytics etc. for more predictive and profitable precision agriculture.

·   We will extensively use technology to ensure a better knowledge of the market prices of various agro products for the benefit of farmers.

 

If we carefully study these promises, we can easily see where these laws are coming from. In fact, the successive governments have in some form or another advocated such laws. Coming back to the functioning of the Modi Government! It seems “They do what they say” to the likes of:

 

·   Triple Talaq

·   CAA

·   Article 370

·   Farm Bills

·   Ram Mandir

 

The first four did invite protests throughout the country. CAA protests during the end of 2019 came to be known as Shaheen Bag when a connection road was occupied by the protestors and blocked for more than three months and more recently in the farm laws protests., farmers have blocked the borders of Delhi and are on warpath with the government since past six months, Ram Mandir verdict, of course as it came from Supreme Court, did not have much opposition, apart from sporadic protests in some areas. Protesting is the fundamental right but protesting almost every law that the ruling government is promulgating, makes the government think of it as a conspiracy of the opposition. There is just one instance when this government let a Land acquisition ordinance expire after the protests from the farmers in 2015. This government projects its image like the one of “Tough Government” and a government that doesn’t “Shy” from taking tough decisions for the betterment of people at large also if one law is repealed, government fear similar protest happening when any other law is enacted i.e. Uniform Civil Code, Population Control etc. Here I will limit my discussion to the farm bills only.

So if we analyse these farm bills as a failure of the government’s public policy, I would ask few questions:

1.     “How a policy made by best of Officers, legal minds and of course our Netas, can be against the crores of “Anndatas”?

2.     How a government can be so insensitive that it can make a law that will take away the land of the farmers?

3.     How a government which in its manifesto had clearly stated about doubling farmers income, can make laws that will force the farmers to sell their produce at loss?

4.     Is it possible for any government to make a law just to favour few industrialists and get away with it?

5.     Why opposition is making hue & cry when they themselves proposed such law’s when they were in power?

6.     Why farmers are not agreeing to the amendments proposed by the government but are demanding the complete repeal of the laws?

 

If we are able to answer these questions then hopefully we will find the solution to the problem too! In my opinion, these farm laws would not be repealed but the government will have to face the problem of farmers occupying the borders of Delhi resulting in huge loss to the traders and factories of the area. On the other hand, the government have on different forums assured the protesting farmers and tried to convince them about the benefits of these laws.

Meanwhile, the Supreme Court stayed the implementation of all three farm laws and also formed a committee comprising mostly agriculturists to hear the grievances of the farmer unions against the laws. The farmer unions have made clear they will not call off the protests until the three laws are repealed.

 


Tuesday, June 23, 2009

तेरा चमचा, मेरा चमचा


 

सर, अभी अभी खबर मिली है, दीपू बहुत उत्साहित था

 

क्या, विशाल ने पूछा

 

सर तख्ता पलट होने वाला है, दीपू बोला

 

क्या मतलब...विशाल ने पूछा

 

सीईओ जाने वाला है।

विशाल के चेहरे पर मुस्कान थी।

 

सर हंस क्यो रहे हैं, दीपू ने पूछा

यार ये तो चलता रहता है।

 

इस बार नहीं चलेगा। सीईओ बदला जाएगा। मैनेजमेंट बिल्कुल भी खुश नहीं है।15 करोड़ खर्च हो चुके हैं। सीईओ जिम्मेदारी लेने को तैयार नही है। एक साल में सिर्फ 15 लाख का बिजनेस हुआ है। ऐसा लग रहा था दीपू प्रोड्यूसर नहीं सीओओ हो। चैनल के लिए बहुत चिंतित था।

 

11 महीनो में चैनल सिर्फ 3 महीने दिखा है। बिजनेस कहां से आएगा। विशाल ने तर्क दिया।

 

कुछ भी हो धंधा तो नहीं आया ना। सीईओ तो जाएगा ही साथ ही उसके लोग भी जाएंगे। एक लिस्ट बन रही है। दीपू आंख दबा कर बोला।

विशाल भी तो सीईओ का आदमी था। उसकी जिज्ञासा और बढ़ गई थी।

 

खबर पक्की है क्या...

एकदम पक्की है सर, दीपू बोला...

 

तुझे किसने बताया

 

मेरी एमडी और चेयरमैन से बात हुई थी दीपू विशाल की आंखो में आंखे डाल कर बोला।

 

सीईओ को बहुत गाली दे रहे थे। लेकिन आप बिल्कुल चिंता मत करिए मैं संभाल लूंगा।

बस जो भी लिस्ट बने , उस पर अपनी मोहर लगा देना। दीपू की अकड़ देखने वाली थी।

 

दीपू की हरकते देख कर विशाल का सर भन्नाने लगा था। अचानक ही वो चाल साल पीछे चला गया।

 

सर आपसे कोई मिलने आया है...रिसेप्शनिस्ट बोली

मैं अभी किसी से नहीं मिल सकता...विशाल ने कहा

 

सर, जेएस ने कहा है आपसे मिलने के लिए...रिसेप्शनिस्ट ने कहा।

जेएस भी ना बस...सब को मेरे पीछे बांध दो। जो चुतिया खुद से नहीं संभलता उसे मेरे पीछे बांध देते हैं। विशाल फोन पटकते हुए झल्ला रहा था। ठीक है भेज दो...

 

सर, एक हल्की सी आवाज केबिन का दरवाजा खोलते ही।

 

आओ बैठो, विशाल ने कुर्सी की तरफ इशारा करते हुए कहा

 

एक शर्मिला, गोरा चिट्टा लड़का विशाल के सामने बैठा था।

 

बताओ क्या काम है...क्या नाम है तुम्हारा

 

सर, दीपू, जेएस ने कहा था आपसे मिल लूं।

 

किस लिए...

 

सर नौकरी चाहिए, उसने बायोडाटा आगे बढ़ाते हुए कहा।

 

यार देखो, चैनल आने में अभी वक्त है। जितने लोग अभी चाहिए थे वो रख लिए गए हैं। 15-20 दिन बाद फोन कर लेना। देखते हैं क्या हो सकता है। विशाल बायोडाटा देखते हुए बोला।

 

सर, आपके ही हाथ में है सबकुछ। बड़ी उम्मीद ले कर आया था। जेएस ने भी कहा है कि अगर आपको जरूरत है तो रख ले। मैने जेएस के पुराने चैनल में भी काम किया है। नीनू मेरे बॉस थे। नीनू भी जेएस के चेले हैं। दीपू ये सब बड़ी हल्की जुबान में बोल रहा था।

 

यार मैने कहा ना 15-20 दिनो में फोन कर लेना। मै पूरी कोशिश करूंगा। चापसूली भरी बातो से विशाल को खुंदक आने लगी थी।

 

सर, एक महीने के लिए इंर्टरनिश के लिए ही रख लो। काम पसंद आए तो सैलरी डिसाइड कर लेना। दीपू ने कहा...

 

हम्म्म....ये ठीक रहेगा। अगर लड़का ठीक हुआ तो रख लेंगे वर्ना.......विशाल मन ही मन सोच रहा था।

 

ठीक है। एक महीने की इंर्टनशिप के बाद सैलरी डिसाइड करेंगे। विशाल ने बायोडाटा पर कुछ लिखते हुए कहा।

 

ठीक है सर, मैं कब से आ जाऊ। दीपू आंठ दबा कर हंस रहा था मानो आधी जंग उसने जीत ली हो।

 

आज से ही शुरू करते हैं। तुम मेरे अंडर ही काम करोगे। एक कैरियर के उपर प्रोग्राम बनान है। उसकी रूपरेखा तैयार करो, इंस्टीट्यूट लाइनअप करो और पायलट शूट करने की तैयारी करो। मै भी शूट पर चलूंगा। विशाल दीपू को समझाते हुए बोला...

 

दीपू अपने काम में ठीक था। बहुत ही जुगाडू... ऐसा लगता था मानो जुगाड़ ही उसके जीवन का मूलमंत्र है। दिन बीतते गए...अब विशाल को भी दीपू की आदत सी होने लगी थी। चैनल की सारी खबरे दीपू के पास होती थी जो की वो विशाल को बताया करता था। इतना मृदुभाषी, निष्ठावान, ईमानदार, व्यक्ति विशाल को आजतक नहीं मिला था। विशाल अब दीपू पर आंख बंद कर विश्वास करने लगा था। दीपू ने हर तरह से विशाल का दिल जीत लिया था। एक महीना पूरा होते ही, दीपू को आठ हजार की सैलरी पर रख लिया गया। विशाल के आगे पीछे घूमने वाला दीपू अब एक असिस्टेंट प्रोडयूसर के पद पर लग चुका था।    

 

सर, सर क्या सोच रहे हैं...दीपू विशाल का हाथ हिला कर बोल रहा था।

 

कु....कुछ नहीं। विशाल ने कहा...

 

सर मैं बोल रहा हूं ना, आप बिल्कुल परेशान ना हो। बस जो मैं कहूं वो ही करें...

 

दीपू क्या मैनेजमेंट चैनल चलाना चाहता है ? चैनल कहीं भी नहीं दिख रहा है। गाड़ी वाले की पेमेंट भी नहीं हुई है। आज 16 तारीख है, सैलरी अभी तक नही मिली है। मेरी तो कुछ समझ में नहीं आ रहा है। तिम तो मानेजमेंट के नजदीक हो...वो क्या सोच रहे हैं ? विशाल ने दीपू से पूछा...

 

जब तक ये सीईओ है वो पैसा नहीं लगाएंगे। दीपू के चेहरे पर कुटील मुस्कान थी। वो जल्दी ही कोई डिसीजन लेंगे। दीपू के हाव भाव देखने वाले थे। विशाल ने दीपू को ऐसे कभी नहीं देखा था। वो एक ऐसे सांड की तरह हो चुका था, जिसको संभाल पाना हर एक के बस की बात नहीं थी।

 

अरे वीनू गेस्ट आ गए क्या...कौन आ रहे है। नई होमलोन रेट या आरबीआई का डाटा भिजवा दो, आज गेस्ट से यही बात करेंगे। विशाल ने फोन पर बोला...सात बज रहे थे...आज का लाइव शो विशाल को करना था।

 

जब से डिस्ट्रीब्यूसन निल हुआ है, लाइव शो करना मुश्किल हो गया है...विशाल बुदबुदाया।

सर, बस आप देखते जाओ...हम बहुत जल्द टाटा या डिश टीवी पर आने वाले हैं...एम डी ने मुझसे कहा है...दीपू बोला

 

यार तेरे पास काफी खबरे हैं। काफी नजदीक हो गया है तू...मेरा भी नम्बर आने वाला है क्या...बोरिया बिस्टर बांध लूं...विशाल हंसते हुए बोला,

 

अरे क्या सर, आप क्या बात करते हैं...आप तो सेफ जोन में है...सब सेटिंग हो चुकी है...दीपू हंस रहा था।

 

अच्छा भाग यहां से...लाइव का टाइम हो गया है...मेकअप भी करवाना है...और हां 8:30 बजे बात करना...कुछ और खबर हो तो देना।

 

गाड़ी हाईवे पर आ चुकी थी। विशाल को अंदर से लग रहा था कि अब टाइम खत्म। ट्रक, बसें, आटो सब पीछे छूतते जा रहे थे। इस आफिस में अब कुछ ही दिन बचे हैं...विशाल ने मन में सोचा।

 

हां, दीपू बोल...विशाल ने एक ही घंटी में फोन उठा लिया...क्या खबर है...

 

सर, सीईओ की कल सुबह चेयरमैन से मीटिंग है और कल ही फैसला हो जाएगा...सब कुछ बदलने वाला है...दीपू बहुत खुश था।

ये वही सीईओ जेएस था जिसने चार साल पहले दीपू को नौकरी पर रखने के लिए विशाल से सिफारिश की थी। और आज वही दीपू जेएस का एकदम विरोधी हो गया था। शायद इसीलिए की जेएस को दीपू की चमचागिरी पसंद नही थी। दीपू की मैनेजमेंट से नजदीकी जे.एस को अखरती थी। मैनेजमेंट की आड़ लेकर दीपू कई गलत काम करने लगा था। और हां, दीपू को इस चैनल में लाने वाला जे.एस ही था। कई चक्कर काटे थे दीपू ने जे.एस. के आफिस के...इस चैनल में आने से पहले दीपू विशाल के साथ था। यानि पिछले चार साल से दीपू और विशाल में अच्छी बनती थी। चाहे दीपू की शादी हो या उसके बहन की, विशाल हर जगह उपस्थित रहता था।  

 

दीपू मुझे कुछ नहीं होने देगा। कुछ दिन और कटेंगे...मंदी का दौर है...कहीं और नौकरी मिलना और वो भी सीनियर पोजिशन पर मुश्किल है...विशाल ने सोचा...घर आ गया था।  

 

अरे विशाल फोन उठाओ...कब से बज रहा है...रोमी ने कहा ( रोमी विशाल की पत्नी है)

सुबह, सुबह किसका फोन आ गया...आराम से सोने भी नहीं देते...विशाल बुदबुदा रहा था।

 

फोन जे.एस. का था...विशाल आज 11:30 पर मीटिंग है...जे.एस. की आवाज आई...काफी खुश लग रहा था जे.एस.

सर एजेंडा क्या है...विशाल ने घबरा कर पूछा।

 

11:30 पर पता चल जाएगा...दूसरी तरफ से आवाज आई।

 

लगता है दीपू की बात सच हो गई है। विशाल को दीपू से हुई बातचीत याद आ गई।

 

सीईओ तो गया...कहीं मेरा नम्बर.........नहीं ऐसा नहीं हो सकता। दीपू ने कहा था कि मै सेफ जोन में हूं...दीपू सब संभाल लेगा...ये सारे विचार विशाल के दिमाग में कौंध रहे थे।

 

अनमने मन से तैयार होकर विशाल आफिस पहुंचा।

 

गुड मार्निंग सर...विजया की आवाज थी।

गुड मार्निंग विजया...दीपू आया क्या...

नहीं... विजया बोली।

 

अपने केबिन में पहुंचते ही विशाल कोट की जेब से मोबाइल निकालने लगा।

 

कहां गया साला...अम्....ये रहा...अरे बैटरी खत्म होने वाली है। जल्दी से दीपू से खबर लूं...क्या सच में सीईओ गया...विशाल दीपू का नम्बर मिला चुका था।

 

ये नम्बर इस समय कवरेज एरिया से बाहर है...कुछ देर बाद डायल करें...कहां चला गया ये चुतिया...विशाल को घबराहट होने लगी थी... 11:30 बज चुके थे।

 

मे आई कम इन सर, विशाल ने जे.एस के कमरे घुसते ही पूछा।

 

आओ...आओ बैठो...सुमित और नारायणन को भी बुला लो...जे.एस बोला

 

कुछ ही देर में सुमित और नारायणन भी आ गए।

 

अब मै आप लोगो के साथ कुछ ही देर हूं...चेयरमैन से बात हो गई है। एम.डी. चैनल को अपने ढंग से चलाना चाहते हैं...सब जे.एस. को हैरान होकर देख रहे थे।

 

देखो मेरे जाने के बाद सुमित और विशाल डेंजर जोन में हैं। एम.डी इन दोनो से पीछा छुड़ाएगा और विशाल भी...ये दोनो मेरे आदमी हैं...जे.एस. बोले जा रहा था।दीपू ने भी बहुत आग लगाई है सब के बारे में...एक एक आदमी की रिपोर्टिंग की है दीपू ने...साले को इतने साल तक पाल के रखा...सांप को दूध पिलाया है...जे.एस. की आवाज तेज हो गई थी।

 

विशाल की समझ में नहीं आ रहा था कि एक चमचे की इतनी औकात हो सकती है की वो तख्ता पलट दे...पीछे से जे.एस दीपू को लगातार गालियां दे रहा था। मै तो सेफ हूं...दीपू ने कहा था मुझे कुछ नहीं होगा। विशाल अपना मन पक्का कर रहा था।

 

सर, मैं आपके साथ हूं...मैं भी आज ही इस्तीफा दे दूंगा...सुमित बोला

 

नहीं...आप लोग ऐसा कुछ नहीं करेंगे...जब तक एम.डी ना कहे। शायद चैनल को आप जैसे प्रोफेशनल लोगो की जरूरत है...ठीक है...आप लोग अपने अपने कैबिन में जाइए...मै निकलता हूं...जे.एस. ने कहा

 

विशाल धम्म से अपनी कुर्सी पर गिरा...लगता है आज मेरा आखिरी दिन है इस चैनल में...नहीं ऐसा नहीं हो सकता...दीपू ने कहा था मै सेफ जोन में हूं...मुझे अभी रूकना पड़ेगा...विशाल ये सब सोच रहा था।

 

विशाल ने अपनी घड़ी देखी...दो बज रहे थे...जे.एस. जा चुका था...स्टाफ में ज्यादा हलचल नहीं है...दीपू भी नहीं दिख रहा है। साले चुतिए को आज ही गायब होना था...विशाल बड़बड़ाया

 

सर, नीनू ने ज्वायन कर लिया है...दीपू अभी अभी उसे लेकर घुसा है...नीनू एम.डी. के साथ बैठा है...नारायणा का फोन था

 

नीनू...विशाल हंस रहा था। नीनू और सीईओ वो चपरासी बनने के लायक नही है और एम.डी उसे सीईओ बना रहा है।

 

एम.डी नही दीपू बना रहा है...नारायणन बोला

 

ऐसा हो ही नही सकता...दीपू नीनू के बारे में अच्छी तरह से जानता है। नीनू उसका भी तो पैसा लेकर भाग गया था ( नीनू को लोगो से पैसा मांगने की आदत है। और पैसा लेकर वापिस नहीं करता)...विशाल बोला

 

सर, दीपू नीनू का भी चमचा है...दीपू ने ही नीनू को एम.डी से मिलवाया था और जे.एस. के जाते ही उसे दीपू ने ज्वायन करवा दिया...मै अंदर जा रहा हूं...एम.डी. ने बुलवाया है...शरद बोला

 

विशाल का सर घूम रहा था। दीपू ने ऐसा क्यो किया...नहीं नहीं ऐसा नही हो सकता...दीपू तो मेरा नजदीकी है...वो ऐसा नहीं कर सकता।

 

इस चोर के साथ कैसे काम होगा...एम.डी. से बात करता हूं...विशाल ने सोचा

 

दीपू पूरे न्यूजरूम में छाती चौड़ी करके घूम रहा था। अभी तक वो विशाल से नहीं मिला था या शायद आंखे चुरा रहा था। दीपू की हरकतो से लग रहा था कि ये काम उसी का है। दीपू अब किंग मेकर हो गया था।

 

 

साले ने सामने से वार किया है...विशाल बोला...साले की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी...निशाना एकदम सही लगा है।

 

सर, अंदर आ जाऊ...विशाल ने एम.डी से पूछा.

 

हां आओ, बोलो...एम.डी ऐसे ही बात करता था

 

सर वो...जे.एस. से नहीं बन रही थी आपकी...बहुत दिन लगा दिए डिसीजन लेने में...विशाल कुर्सी पर बैठ चुका था।

कुछ समय चाहिए था दूसरा आदमी ढूढने के लिए...एम.डी. ने बोला

 

और आपको नीनू ही मिला...और कोई नहीं...विशाल बोला

 

क्यो क्या खराबी है नीनू में...एम.डी. ने पूछा

 

विशाल ने एक ही सांस में नीनू की तारीफ में कसीदे पढ़ डाले...एम.डी. हंस रहा था

 

मेरी इससे नहीं बनेगी...इसके साथ बहुत मुश्किल है काम करना...मै इसको रिपोर्ट नही कर सकता...विशाल ने हंसते हुए बोला

 

ठीक है कल बात करते हैं...एम.डी ने कहा

 

ओ.के. सर, गुड नाइट...विशाल उठते हुए बोला...

 

वापसी सारे रास्ते विशाल दीपू के बारे में सोच रहा था। एक छोटे से बच्चे ने उसे हरा दिया था। उसी बच्चे ने जिसे विशाल ने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया था...जिसकी हर गलत बात पर परदा डाल कर रखा...उसके छोटे काम को भी बढ़ा चढ़ा कर दिखाया था...जे.एस. से लड़ा था दीपू के काम को लेकर, जे.एस. की बातो पर विश्वास नहीं किया  

 

खैर सुबह आफिस से फोन आ चुका था, रिपोर्ट तो नीनू को ही करना पड़ेगा विशाल का इस आफिस में वो आखिरी दिन था

 

नाश्ता करते हुए विशाल सोच रहा था दीपू किसका चमचा था, उसका, नीनू का,या मैनेजमेंट का ये बात विशाल की समझ से बाहर थी।